श्रम ब्यूरो में काम करने का अनुभव
श्रम कि जानकारी
Working experience in labour Bureau
श्रम ब्यूरो क्या है
श्रम ब्यूरो"आंकड़ों की सटीक सामग्री. संग्रहण. प्रकाशन तथा मजदूरी लाभ. उत्पादकता. अनुपस्थिति. कार्य जगत उद्योग संबधो. कार्यकारी एवं निर्वाह स्थितियों से संबंधित सूचना तथा विभिन्न श्रम अधिनियमो को लागू करना और मूल्यांकन करना! इत्यादि के लिए उत्तरदाई है
किसानों तथा ग्रामीण मजदूरों के लिए उपभोक्ता मूल्यो की सूची तैयार करना ।
मजदूरी दर की सूची तथा संगठित एवं असंगठित उद्योग क्षेत्र का औद्योगिक संबंध की सूची तैयार करना।
सामाजिक व आर्थिक स्थितियों पर आंकड़ों तथा महत्वपूर्ण आर्थिक नीतियों पर सूची का संग्रह करना
सभी महत्वपूर्ण निर्णय महानिदेशक द्वारा ही लिए जाते हैं। विभिन्न विभागों के अध्यक्षों द्वारा इस निर्णय को लागू किया जाता है।
सभी अनुभाग अध्यक्षों को विभिन्न उप निदेशकों तथा सहायक निदेशक द्वारा सहयोग किया जाता है।
श्रम ब्यूरो द्वारा संगठन के प्रशासनिक प्रबंधन के लिए स्थानीय क्रय समितियों के माध्यम से वस्तुओं की खरीदारी की जाती है।
श्रम ब्यूरो ने" (national alert officer ) के अनुसार विस्तार से प्रतिरूप निर्धारित किया गया है जो कि कार्यालय प्रशासन के पास उपलब्ध है।
कार्य निष्पादन अधिनियम
श्रम ब्यूरो "अपना कार्य संपादन भारत सरकार द्वारा तय किए गए नियमों के तहत करना होता है।
ब्यूरो द्वारा रखे जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज।
श्रम ब्यूरो" उपयुक्त विषय पर फाइल रजिस्टर दस्तावेज आदि का रखरखाव कर सकता है (करना होता है)
नियंत्रण एवं संपर्क का माध्यम
श्रम ब्यूरो"श्रम एवं रोजगार सलाहकार. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय-सचिव.
अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन
श्रम ब्यूरो "में प्रशासनिक अध्यक्ष के रूप में महानिदेशक तथा भारतीय आर्थिक सेवा से संबंध रखने वाले 339 कर्मचारी तथा 385 पदस्थ कर्मचारी है
श्रम ब्यूरो का मासिक वेतन
लगभग एक करोड रुपए
"6 मई 2020 को इंडियन इकोनामिक सर्विस के वरिष्ठ अधिकारी d.p.s नेगी श्रमिक ब्यूरो महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है! और वे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार भी होंगे!
टिप्पणियाँ