ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
👇 👇 👇
👆 Click
Blogging. Voice 123. YouTube
दोस्तों हम सबसे पहले बात करते हैं voice123 की! दोस्तों यह एक अमेरिका की कंपनी है. जिसका मकसद है! वॉइस कलाकार को किसी प्रोडक्शन से मिलवाना!
अगर आप की आवाज में दम है। अगर आपकी आवाज यूनिक है। या फिर आपकी आवाज बिल्कुल ही बेसुरी है! तो भी आप अपनी आवाज को बेच सकते हैं!
अब आपके मन में यह सवाल आएगा! कि मेरी आवाज खरीदेगा कौन? या फिर मैं इस वेबसाइट पर जाऊं कैसे? हम देंगे आपके सारे सवालों का जवाब
दोस्तों सबसे पहले आपको voice123 पर! अपना अकाउंट बना लेना है (यानी आपको क्रोम ब्राउज़र में डेस्कटॉप साइट ओपन कर लेना है! फिर आपको सर्च करना है voice123! आगे स्टेप बाय स्टेप आप अपनी प्रोफाइल आईडी बना लेंगे! voice123 पर प्रोफाइल बनाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है! इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि आप अपनी प्रोफाइल बना लेंगे! उसके बाद आपको सिंपली करना क्या है! अपने नए पुराने मोबाइल में रिकॉर्डिंग कर लेनी है! कम से कम 30 सेकंड की या 40 सेकंड की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए! उसके बाद आप उस रिकॉर्डिंग को! एडिट कीजिए! उसके सारे बैकग्राउंड नॉइस हटा दीजिए रिकॉर्डिंग एडिट करने का सबसे अच्छा और फ्री ऑफ कॉस्ट एक ऐप है जिसके बारे में मैं आपको बताना चाहूंगा! उस ऐप का नाम है !wavepad.free.........
और अपनी रिकॉर्डिंग एडिट करने के बाद! वह रिकॉर्डिंग आपकी गैलरी में सेव हो जाएगी! फिर आप voice123 वेबसाइट पर जाकर! अपनी प्रोफाइल आईडी खोल कर! वह रिकॉर्डिंग जो आपने वेवपैड फ्री से या फिर किसी दूसरे ऐप या लैपटॉप से एडिट की है! वहां पर डाल दीजिए!
जो voice123 वेबसाइट आपको निर्देश देता है उनका पालन करते जाइए! स्टेप बाय स्टेप ! फिर आपकी रिकॉर्डिंग का जो सैंपल है वह एक्सेप्ट कर लिया जाएगा!
जब आपकी रिकॉर्डिंग पोस्ट अपलोड हो जाएगी! फिर! जिस किसी को भी. आवाज की जरूरत होगी. वह voice123 पर आएगा! और देखेगा कि जो आवाज उसे चाहिए! वह आवाज किस प्रोफाइल में हैं! और हो सकता है दोस्तों! उस बंदे को आपकी आवाज पसंद आ जाए! और वह आपसे संपर्क कर ले! और फिर आपके तो मजे ही मजे हैं! (तो दोस्तों voice123 से आप इस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं! आपको महीने में 10 या 15 सैंपल अपलोड करने हैं रिकॉर्डिंग के! और दोस्तों यह बिल्कुल फ्री वेबसाइट है! आपको किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं करना है! दोस्तों कोशिश करते रहिए! कोशिश करने में कोई हर्ज नहीं है! क्या पता कब किस्मत खुल जाए! इन चीजों का पता नहीं चलता दोस्तों! अपने आपको अन लकी कभी नहीं मानना चाहिए! अगर आप कोशिश करते रहोगे तो एक दिन निश्चित ही आप कामयाब हो जाओगे! (दोस्तों मेरा भी voice123 पर अकाउंट है और मैं भी चार रिकॉर्डिंग सैंपल डाल चुका हूं हां मेरे पास अभी तक कोई काम नहीं आया है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन जरूर आएगा! दोस्तों हमारे इस ब्लॉग का नाम है my experience(यानी मेरा अनुभव) तो मैं अपना अनुभव शेयर करता हूं दोस्तों क्या पता आपका भी भला हो जाए
YouTube
दोस्तों यूट्यूब को आजकल कौन नहीं जानता?! यूट्यूब एक ऐसा platform है! जिससे लाखों करोड़ों लोग जुड़े हैं!
लेकिन दोस्तों! कुछ लोगों के पास अच्छी स्टोरी नहीं है (content) नहीं है। तो कुछ लोगों के पास यूट्यूब की। जो सेटिंग्स होती है! उसके बारे में जानकारी नहीं है यानी (Search Engine Optimization) यानीseo. हां दोस्तों यह यूट्यूब में भी लागू होता है। अगर हम अपने यूट्यूब चैनल का एस ई ओ सेटिंग नहीं करते हैं तो हमारा चैनल रैंक नहीं करेगा (यानी हमारा वीडियो first page पर नहीं आएगा।
अगर आप यूट्यूब चैनल बना रहे हो या अपने बना लिया है! तो आपको उसकी बेहतर सेटिंग कर लेनी है
(दोस्तों मैं अपनी तरफ से एक राय देना चाहता हूं आपको! आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम व लोगो! अपनी वीडियो से रिलेटेड ही रखना है !अन्यथा! यूट्यूब सर्च इंजन कंफ्यूज हो जाता है! और आपका चैनल रैंक पर नहीं आता है!
जब आप अपने वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करते हैं तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए मैं प्रमुख 6 बातें आपको बता रहा हूं
1 title यूनिक सा रखें। यानी आप अपने वीडियो का title name attract सा रखे। ताकि लोग आपके वीडियो से प्रभावित हो! और आप के वीडियो पर आ जाएं!
2 description यह सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि जो लोग हमारे वीडियो पर आते हैं! उनमें से बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं! जो देखना चाहती है कि वीडियो किस सब्जेक्ट पर है! या फिर यह वीडियो हमें क्या बताने वाला है! या क्या सिखाने वाला है! तो दोस्तों डिस्क्रिप्शन बहुत ही यूनिक से लिखनी है आपको! थोड़ा समय अगर लगता है तो लगने दीजिए! क्योंकि आप अपनी तरफ से अपने काम को! 110% दीजिए! तभी आप कामयाब होंगे
3 ,thamlen यह भी बहुत महत्वपूर्ण है दोस्तों! क्योंकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं! जो thamlen. देख कर भी वीडियो पर आ जाते हैं! इसलिए आपको अपने वीडियो का! Thamlen बहुत बढ़िया! वह लोगों को आकर्षित कर सके ऐसा
4 #tag. दोस्तों जब आप डिस्क्रिप्शन लिखो तब आप को! आखिर में दो या तीन #tag लगा देना है! दोस्तों ध्यान रखना की #tag जब आप लगाओ तो वह शब्दों के बीच स्पेस नहीं छोड़ना है! इससे यह होता है दोस्तों! कि जब भी कोई आपके वीडियो से रिलेटेड सर्च करेगा यूट्यूब पर आपके! तो आप का वीडियो भी फर्स्ट पेज के 10 वीडियो में दिखाए जाएंगे! तो इसमें आपक बहुत फायदा है दोस्तों ध्यान रखना!
5tag. दोस्तों जब आप अपना वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हो! तो आपको टैग का भी ऑप्शन मिलता है! आपको 10 या 12 टैग लगा देनी चाहिए! जिसमें 5 टैग शार्ट रखना चाहिए! और 5 टैग आपको लंबे रखना चाहिए!
6 दोस्तों आपको अपने वीडियो का लिंक खुद से कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए। यानी कि अगर आप चाहें। तो अपनी दूसरी ईमेल आईडी से अपने वीडियो का लिंक शेयर कर सकते हैं। या फिर अपने यारों दोस्तों से करवा सकते हैं! आपको कभी भी सब फॉर सब नहीं करना चाहिए! क्योंकि इससे कभी भी कामयाबी नहीं मिलती! आप अपने सब्सक्राइब बढ़ा सकते हैं sub4sub से लेकिन आपका वॉच टाइम पूरा नहीं होगा! इसलिए मेहनत कीजिए! और जो मैंने बताया वह कीजिए! मुझे पूरा विश्वास है कि आप एक दिन यूट्यूब पर कामयाब जरूर हो जाएंगे!
(Blogging)दोस्तों ब्लॉगिंग करना वैसे तो बहुत आसान है! लेकिन इसके भी छोटे-छोटे स्टेप्स होते हैं! जिन्हें हमको पूरा करना पड़ता है! दोस्तों ब्लॉग पर अपना ब्लॉग बनाने में! मुश्किल से मुश्किल 1 मिनट का समय लगता है! लेकिन दोस्तों!!!!(हमें अपने ब्लॉग काseo सेटिंग करना बहुत ही आवश्यक है यानी कि( Search Engine Optimization )
एस इ ओ सेटिंग करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है दोस्तों! हम और आप किसी अच्छे यूट्यूबर की वीडियो देखकर एस इ ओ की सेटिंग कर सकते हैं! लेकिन यह करना बहुत जरूरी है!
अगर आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं! तो सबसे पहले आपको डिस्प्ले नाम सोच लेना चाहिए! कि आप ब्लॉग किस सब्जेक्ट पर लिखेंगे! आपको एक ऐसा डिस्प्ले नाम! यानी अपने ब्लॉग का नाम रखना है!
जैसे कि हमारे इस ब्लॉग का नाम है my experienceतो दोस्तों में यहां पर अपना अनुभव शेयर करता हूं।
इसी प्रकार आप अपने ब्लॉग का नाम रख लीजिए!
ब्लॉग कैसे लिखें.
दोस्तों ब्लॉग लिखना वैसे तो बहुत आसान हैं। लेकिन हमें थोड़ी बहुत जानकारी तो होनी ही चाहिए। क्योंकि आप 10 या 15 ब्लॉग लिख लेंगे! तो आपको अनुभव हो जाएगा!लेकिन मैं यहां पर आपको कुछ टिप्स बता रहा हूं
(सेम सब्जेक्ट वाले ब्लॉग पर जाएं)
अपने समान विषयो वाले ब्लॉग को जाँचे कि दूसरे लोग पहले से ही क्या कर रहे हैं। अपने विषय को पहचाने जिससे आपको ब्लॉग को दुसरे प्रतिद्वंधियो से अलग बनाने का दृष्टिकोण मिलेगा।
{Sarch}
जितना हो सके अपने समान विषयो वाले ब्लॉग पर जाएं। और देखें कि वह क्या लिख रहे हैं। या फिर वह किस तरह से अपने ब्लॉग को डिजाइन करते हैं।( डिजाइन से मेरा मतलब है कि वह लोग किस तरह से अपने ब्लॉग पर फोटो लगाते हैं। किस तरह से वह अपने शब्दों को छोटा या बड़ा या फिर रंगीन करते हैं। दोस्तों यह छोटी-छोटी बातें आपको सीखनी चाहिए। ताकि आप एक बेहतरीन ब्लॉगर बन सके।
दोस्तों मेरी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा बहुत-बहुत धन्यवाद
What I do"मैं क्या करूं. इस पोस्ट पर आप जरूर जाएं।https://1033sumer.blogspot.com/2020/12/what-i-do.html
टिप्पणियाँ