What I do"मैं क्या करूं
( Hi guys welcome to my blog)
"दोस्तों हम सब को लगता है कि हम जीनियस है! हमारे में! कुछ ना कुछ खूबी है! तो चलिए जानते हैं आप में क्या खूबी है)
दोस्तों हम सोचते रहते हैं कि जिंदगी में करना क्या है!(What I do) और हमें थोड़ी थोड़ी नॉलेज हर चीज की है! (तो हम क्या करें"यही जानेंगे इस ब्लॉग पर )'
(इस तस्वीर को देखिए और समझने की कोशिश कीजिए! मान लीजिए यह तस्वीर हमारी जिंदगी है! और हमारी मंजिल भी इसी तस्वीर में है! लेकिन इस तस्वीर में तो रास्ते बहुत है?हम कैसे जानेंगे कि हमारा सही रास्ता कौन सा है?Which is our right path'''
![]() |
जिंदगी के रास्ते |
इन 3 तरीकों से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं
👆
लिंक पर क्लिक करें!
अगर आप दिमाग लगाकर सोचेंगे। तो आपको समझ में आ गया होगा की जिंदगी कितने रास्ते हो गए जिस पर हम चलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जो हमारी मंजिल है। उस तक हम कभी नहीं पहुंच पाते हैं। कि हम गलत रास्तों पर चलते हैं। जिसका हमें पूरा अनुभव नहीं है। या फिर वह करने में हमें मजा नहीं आता।
![]() |
ज्यादा सोचने में टाइम वेस्ट ना करें |
क्या करें ऐसा जिससे कैरियर बन जाए?
दोस्तों मैं अपने ब्लॉग पर मेरे जिंदगी के अनुभव शेयर करता हूं आपके साथ। जिससे आपको भी अनुभव हो बिना परेशानी उठाएं।
दोस्तों आप यकीन नहीं करेंगे! कि मुझे 4 साल हो गए हैं! कभी यूट्यूब चैनल बनाता हूं! कभी ब्लॉग बनाता हूं! कभी फेसबुक पेज बनाता हूं! कभी फेसबुक ग्रुप बनाता हूं! और भी बहुत कुछ ट्राई किया मैंने इंटरनेट की दुनिया में! (लेकिन क्योंकि मुझे हर सब्जेक्ट पर थोड़ा-थोड़ा एक्सपीरियंस था तो मैं किसी में भी कामयाब नहीं हो सका)
दोस्तों मैंने यूट्यूब चैनल बनाएं। मुझे यह नहीं पता था कि मुझे अपने चैनल का टाइटल क्या रखना है! मेरे वीडियो का कांटेक्ट क्या होगा कांटेक्ट! बस ऐसे ही बना लिया! और ऐसे ही वीडियो अपलोड करता गया! और मैं फेल हो गया! आपको लगता होगा कि आप किसी क्रिएटर का वीडियो देखते हैं! या किसी से कुछ सीखने की कोशिश करते हैं! तो आपको लगता है कि हां अब मैं यह कर लूंगा! लेकिन आपको यह सोचना चाहिए कि जो हमें जिस चीज के बारे में सिखा रहा है! वह उसका कैरियर है! उसने अपना कैरियर बना लिया है!
अब आपको अपना कैरियर बनाना है! आपको एक अच्छे से सब्जेक्ट का चुनाव करना है! आपको एक रास्ता चुनना है! जो आपको अपनी मंजिल तक ले जाए!
आपको कोशिश करनी होगी!
आप मिस गाइड ना हो इसलिए मैं आपको एक बात बताता! दोस्तों ऐसे सब्जेक्ट का चुनाव कीजिए! जिसमें आपका कैरियर बन सके! अगर आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं! तो आपके पास अच्छा मैटर होना चाहिए! जो सब्जेक्ट आप सुनते हैं! उस सब्जेक्ट पर आप रेगुलर पोस्ट डाल सकते हैं?
'हो सकता है आपको चुनाव करने में 10 या 15 दिन लग जाए!
लेकिन यह चुनाव आपकी जिंदगी का सबसे बेस्ट टर्निंग प्वाइंट साबित होगा यह मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं!
क्योंकि मैंने यह अनुभव किया है (my experience) जो मैं आप लोगों के साथ शेयर करता हूं! कि शायद आप रास्ता ना भटके क्योंकि वह रास्ते में पहले भटक चुका हूं! दोस्तों मुझे पता चला कि मेरा जो कैरियर है वह ब्लॉगिंग है! और यह बात मुझे 4 साल बाद समझ में आई! क्योंकि मुझे थोड़ी थोड़ी जानकारी हर चीज की थी! लेकिन मैं एक राइटर हूं इसका मुझे खुद पता नहीं था! अपने आप को पूछा! हां मैंने अपने आप को पूछा कि तू क्या करना चाहता है लाइफ में! तो जवाब आया कि मैं एक राइटर हूं मुझे राइटिंग करनी है मुझे अच्छा लगता है! लेकिन तू मुझे कभी यूट्यूबर बना देता है! कभी ग्राफिक डिजइनर बना देता है!
(वगैरा-वगैरा)
अब मुझे ब्लॉगिंग ही करनी है!क्योंकि मैंने अपने रास्ते का चुनाव कर लिया! समझ में आ गया है! इस केरियर को मैं 110% दे सकता हूं!
आप मेरी नकल मत करना! आप अपने आप से पूछना कि तू क्या करना चाहता है लाइफ में! दोस्तों में हमेशा कहता हूं कि आप ही अपने सबसे बड़े गुरु है! मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने विषय का सही चुनाव कर लेंगे! कामयाब भी होंगे!
अरे दोस्तों ज्यादा सोचो मत अभी से अपने हुनर को पहचानने की कोशिश करो और लग जाओ काम पर मेहनत करो और इतनी मेहनत करो कि आप अपने आप को सही साबित कर सको
कि हां मैंने अपनी जिंदगी में सही विषय का चुनाव कियाऔर मैं सही था!
दोस्तों अपने सही सब्जेक्ट का चुनाव करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है! हां अगर आप इधर-उधर लोगों से पूछेंगे लोगों से सीखने की ज्यादा कोशिश करेंगे! तो मेरा अनुभव यह कहता है कि आप जरूर उलझ कर रह जाएंगे
ईश्वर आपको कामयाबी दिलाए! लेकिन साथ में आपकी मेहनत जरूरी है! आपका सही सब्जेक्ट सुनना जरूरी है!
धन्यवाद दोस्तों
टिप्पणियाँ