Donald trump का ट्विटर अकाउंट हुआ हमेशा के लिए सस्पेंड,

 क्या डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड हो गया?


Donald trump Twitter band






""3 दिन पहले ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल इमारत में घुसकर हिंसा की थी जिसमें 5 लोगों की जान चली 

इस हिंसा से चारों तरफ डोनाल्ड ट्रंप की किरकिरी हुई, वह अमेरिका सहित दूसरे देशों में भी आलोचना हुई, उसके बाद    Twitter ने  (Donald trump)     के ट्विटर अकाउंट को स्थाई रूप से बंद कर दिया!


आपकी जानकारी के लिए बता दें,
, Twitter ने( Donald trump) की पूरी टीम का टि्वटर अकाउंट भी बैन कर दिया है ।

Twitter shifty team. का कहना है।



Donald trump ने क्या कहा ट्विटर के बारे में?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद होने के बाद मौजूदा राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए, उन्होंने ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली व डेमोक्रेटस पर भी भड़के!

उन्होंने कहा की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट विपक्षी खेमे के साथ मिलकर फ्री स्पीच को खत्म करने की कोशिश कर रहा है, डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वह जल्दी अपना नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म त्यार करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन जो ट्वीट डोनाल्ड ट्रंप ने किए थे वह कुछ ही मिनटों बाद डिलीट भी कर दिये गये 

Donald trump ने यह भी कहा-:

"मैं बहुत समय से कहता आ रहा हूं कि टि्वटर फ्री स्पीच को बैन कर रहा है ,आज उन्होंने डेमोक्रेट और कट्टर विपक्षियों के साथ मिलकर मुझे चुप कराने के लिए मेरे अकाउंट को बैन कर दिया, मेरे फेसबुक इंस्टाग्राम अकाउंट को भी अस्थाई रूप से बंद कर दिया है, यहां तक की मेरे कैंपेन के अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है,,अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर सीधा सीधा इल्जाम लगाते हुए यह कहा है, कि वो विपक्षी खेमे में मिला हुआ है, और मेरे स्वतंत्र विचारों को दबाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए मैं मेरा अपनी निजी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म त्यार करने के बारे में सोच रहा हूं, और यह खुशखबरी मेरे प्रशंसकों को जल्द ही मिलने वाली है।








Donald trump के Twitter account को स्थाई रूप से बंद करने के बाद(Twitter) ट्विटर के शेयर पर क्या असर पड़ा?

(Donald trump) के ट्विटर अकाउंट को स्थाई रूप से बंद करने के बाद, ट्विटर के शेयर पर भी असर देखने को मिला है , Twitter share price मैं करीब 5 प्रतिशत की जोरदार गिरावट आई है, जानकारों का मानना है कि (Twitter share price me)  5% गिरावट , Donald trump, के ट्विटर अकाउंट बंद करने का नतीजा हो सकता है। लेकिन हो सकता है कोई और 
वजह हो, लेकिन फिलहाल इसे (Donald trump Twitter band) से जोड़कर देखा जा रहा है।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रम ब्यूरो में काम करने का अनुभव

मेरा जीवन