हम परमेश्वर से सहायता और लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं?How can we receive help and benefit from God?

 

How can we receive help and benefit from God?


हम परमेश्वर से सहायता और लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं?







God

ईश्वर का स्मरण करने वाला हर साधक यही चाहता है कि उसे ईश्वर से कुछ ना कुछ सहायता प्राप्त हो, चाहे वो किसी भी धर्म का साधक हो, परंतु आप ईश्वर के कितने भी बड़े साधक क्यों ना हो, अगर आपका मार्ग असत्य व धर्म का है. तो परमेश्वर आपकी सहायता कदापि नहीं करेंगे।

मैं आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाता हु

मान लीजिए आप एक ब्लॉगर है, या फिर आप एक यूट्यूबर है, और आप अपने सब्जेक्ट पर बहुत ही अच्छी तरह से कार्य कर रहे हैं, आप अच्छी-अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं, उच्च कोटि का यूट्यूब वीडियो बना रहे हैं, आप अपनी पोस्ट में अच्छे कीवर्ड यूज कर रहे हैं, फोटो भी आप खुद ही बना कर अपनी पोस्ट में लगा रहे हैं, बड़े ही सुंदर तरीके से आप ब्लॉग लिख रहे हैं, लेकिन आपने s.e.o की सेटिंग नहीं की तो आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल तक पहुंचे कि नहीं, और आपका ब्लॉग रैंक नहींं कर पाएगा , 

(दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि मैं आपको विषय से भटका रहा हूं, परंतु ऐसा नहीं, आप पोस्ट को पूरा पढ़ें... मुझे विश्वास है कि आपके प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा)

उदाहरण के लिए आप गूगल को भगवान मान लीजिए, ब्लॉगर आप अपने आप को मान लीजिए, और जो पोस्ट आप लिख रहे हैं, जिसमें आप सुंदर -सुंदर फोटोए वह एक अच्छा आर्टिकल लिख रहेे हैं। इन सब को आप अपनी ईश्वर के प्रति साधना  व आस्था मान लीजिए,

"अब मैं आपके प्रश्न का वर्णन सहित उत्तर दूंगा

How can we receive help and benefit from God?

"आप को समझाने के लिए जो मैंने , गूगल, ब्लॉगर, व s.e.o का उदाहरण पेश किया है, उसे हम इस तरह से समझेंगे।

"गूगल को हम (परमेश्वर मान लेते हैं) और ब्लॉग पोस्ट लिखना हमारी साधना मान लेते हैं)  आप सोच रहे  होंगे  🤔  तो फिर s.e.o का उदाहरण  क्यों दिया मैंने?

प्रिय पाठक s.e.o का उदाहरण (धर्म करना कभी पाप नहीं करना) (किसी के प्रति ईर्ष्या ना रखना)(पराई स्त्री को मां या बहन के रूप में ही देखना)(किसी मजलूम पर अत्याचार ना करना) (हर बुराई से बच के रहना) (किसी भी परिस्थिति में पाप का भागीदार ना बनना) (अपने माता-पिता की सेवा करना) (अपनी पत्नी को कभी अपने से छोटा ना समझना) (भूखे को खाना खिलाना चाहे वह पशु हो या मनुष्य) प्रिय पाठको यह गूगल रूपी ईश्वर से मिलने का या सहायता प्राप्त करने का s.e.o सेटिंग है, 

"अगर आप केवल मात्र ईश्वर के भगत हैं" 'और आप  में  दान पुण्य, न्याय प्रिय, दयावान, ईर्ष्या रहित,व  माता पिता की सेवा , यह गुण नहीं है तो आप कभी भी परमेश्वर से सहायता प्राप्त नहीं कर सकते और ना ही आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

"इसलिए है मानव परमेश्वर से सहायता और लाभ चाहिए, तो यह s.e.o सेटिंग करनी ही पड़ेगा, वरना आपकी साधना, भक्ति व प्रार्थना कभी ईश्वर तक नहीं पहुंचेगी,


मैं आपको  इस चित्र के माध्यम से "         परमेश्वर से सहायता और लाभ कैसे प्राप्त करें इसका S.E.O सेटिंग समझा रहा हूं 


परमेश्वर से सहायता व लाभ प्राप्त करने काS.E.O

अगर आप में उपयुक्त गुण है ,तो मुझे लगता है कि आप ईश्वर से सहायता व लाभ प्राप्त कर सकते हैं, और अगर आप में यह गुण नहीं है, तो फिर आप ईश्वर की साधना में व्यर्थ ही समय बर्बाद कर रहे हैं,

"जिस मनुष्य में यह 9 अवगुण विद्यमान रहेंगे, उस मनुष्य को ईश्वर का आशीर्वाद कभी नहीं मिल सकता, बिलकुल वैसे ही जैसे, तेल की कढ़ाई में पानी नहीं ठहरता,

(आप लोग समझ गए होंगे यह 9 अवगुण परमेश्वर के आशीर्वाद को अवरोधित कर देते हैं, इसलिए हमें  इन 9 गुणों  को अपने  जीवन में अपनाना चाहिए। तभी हमें परमेश्वर से सहायता और लाभ मिलेगा।।।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रम ब्यूरो में काम करने का अनुभव

मेरा जीवन