2021बाबा वेंगा कि भविष्यवाणी

 बाबा वेंगा ने की 2021 की भविष्यवाणी


जिस प्रकार से 2020 गुजरा हम सोच भी नहीं सकते कि आने वाला समय उससे भी ज्यादा खतरनाक   साबित   होगा! साल 2021 साल 2020 से भी खतरनाक साबित होगा! यह बात हम नहीं कह रहे हैं ! यह भविष्यवाणी की है बाबा वेंगा ने! बाबा बाबा वेंगा ने 100 से अधिक भविष्यवाणियां की और 80 से ज्यादा भविष्यवाणी सच साबित हुई

कौन है बाबा वेंगा

बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया के सट्रुमिका में 31 जनवरी 1911 को हुआ था वैसे इनका पूरा नाम bengalia Pandewa ghustrewa था लेकिन प्यार से लोग इन्हें वेंगा पुकारते थे! एक तूफान में अपनी आंखें खो देने वाली बाबा वेंगा बचपन से ही बिल्कुल अकेली हो गई थी! खाने के लिए गांव वाले दे जाते उसी से गुजारा चलता था! फिर अचानक बाबा वेंगा को अपनी शक्ति का एहसास हुआ. और वह कहती थी कि आने वाला समय उन्हें दिख जाता है बाबा वेंगा अब लोगों का भविष्य देखने लगी थी! और वो जो बताती  सच हो जाता! फिर धीरे-धीरे बाबा वेंगा का प्रभाव व चमत्कार बढ़ता गया लोग उनके बताए हुए भविष्य पर शत-प्रतिशत विश्वास करने लगे

बाबा वेंगा को कैसे मिला जीवन साथी

बाबा वेंगा

आंखों की रोशनी जाने के बाद बाबा बेंगा लोगों का भविष्य देखती ओर  आने वाली हर घटना उन्हें बता देती थी. उनके द्वारा किसी घटना पर लगाया गया अनुमान सही साबित होता था. एक दिन एक सैनिक अपने भाई के हत्यारों का पता लगाने के लिए बाबा वेंगा के पास आया। बाबा वेंगा ने बुल्गारिया से आए इस सैनिक को कातिलों का पता बता दिया और साथ में। यह वादा भी दिया कि तुम उन हत्यारों से बदला नहीं लोगे और कुछ समय बाद वही सैनिक बाबा वेगा का पति   बना    जिनका नाम था।।।।दिमित्र गुशतरोव!!!

2021 की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा के अनुसार साल 2021 में रूस पर गिर सकता है उल्का पिंड। प्राकृतिक आपदाओं से तहस-नहस हो जाएगी पृथ्वी। यूरोप में इस्लामिक कट्टरपंथियों का होगा हमला वह रासायनिक हमले होने की भी संभावना। यूरोप अपना अस्तित्व बचाने के लिए जद्दोजहत करेगा। यूरोप के अस्तित्व की अंत होने की पूरी पूरी संभावना। इस समय यूरोप की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो जाएगी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खतरनाक बीमारी से ग्रस्त हो जाएगा। उन्हें ब्रेन ट्रामा का खतरा और हो सकता है और वो बहरे हो सकते हैं।  सुनने में यह भी आया   की  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करोना की चपेट में आए थे
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जानलेवा हमला हो सकता है। उनकी मौत कि साजिश रचने वाली है रूस के ही होंगे। इसलिए रूस के भीतर ही उनकी जान का जोखिम बढ़ेगा। इस भविष्यवाणी से हम किनारा नहीं कर सकते क्योंकि"2012 में उन्हें मारने की साजिश रची गई थी!
"पूरी दुनिया में प्राकृतिक आपदाएं आएगी लोगों की सोचने व समझने की क्षमता घट जाएगी  दुनिया के लिए यह बहुत बुरा समय होगा!
बाबा वेंगा के अनुसार "तीन "राक्षस मिलकर पूरी मानवता पर राज करेंगे! और यह तीन राक्षस भारत .चीन और रूस को बताया जा रहा है!
सारे संसार पर एक विशालकाय ड्रैगन का राज होगा। यानी कि चीन सुपर पावर बन जाएगा

(2021 में मानव कैंसर का इलाज ढूंढ लेगा। यह भविष्यवाणी मानव समाज के लिए बहुत ही अच्छी है। ईश्वर करे यह भविष्यवाणी सच हो)


2021 के आगे की भविष्यवाणी
इनकी भविष्यवाणी के अनुसार "मानव "(ब्रह्मांड) में जीवन की खोज कर लेगा और पता लगा   लेगा  कि पृथ्वी पर मानव जीवन की उत्पत्ति कैसे हुई थी। अगले 100 वर्षों में मानव सभ्यता इतनी उन्नति कर लेगी कि परग्रही लोगों से संपर्क कर लेगी। मानव एलियन के संपर्क में आ जाएगा। मानव नकली सूर्य का निर्माण कर लेगा। जिससे रात को भी दिन जैसा उजाला होग। मानव सभ्यता सूर्य की रोशनी के जरिए ट्रेनों का संचालन करेगी। यह ट्रेनें पटरी पर चलने की बजाए   हवा में उड़े गी। ऐसा माना जा रहा है है कि सौर ऊर्जा पर दुनिया भर में कार्य चल रहा है। और खबर यह भी है कि चीन  नकली सूर्य का निर्माण करने वाला है।

क्या-क्या भविष्यवाणी हुई सच

उन्होंने अपने 50 वर्ष के कार्यकाल में 100 से ज्यादा भविष्यवाणियां की थी जिनमें से 80 से ज्यादा भविष्यवाणियां सच साबित हुई। और वह नास्त्रेदमस कहलाने लगी।
उनका कहना था कि कोई छिपी हुई शक्ति उन्हें यह सब बताती है। उनकी कुछ प्रमुख भविष्यवाणी जो सच साबित हुई।



2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला:
2004 की सुनामी:
बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना:
1997 में प्रिंसेस डायना की मौत:



कुछ ऐसी भविष्यवाणियां जो सच साबित हो सकती है
2130 में एलियंस और इंसान मिलकर पानी के नीचे शहर बना लेंगे:


2035 में पृथ्वी की विशाल बर्फ की परत पिघल जाएगी


और उन्होंने मरने से पूर्व है कहा था कि फ्रांस में एक 10 वर्षीय लड़की मैं उनकी सारी शक्तियां होगी. इसके बारे में दुनिया को जल्दी ही पता चल जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रम ब्यूरो में काम करने का अनुभव

मेरा जीवन