हाथरस की बेटी को मिला न्याय।

"हाथरस की बेटी को मिला न्याय।
।दोस्तों मैं ब्लॉग हर टॉपिक पर लिखता हूं। जो मैं अनुभव करता हूं

 तो चलिए दोस्तों शुरुआत 
 करते हैं)
न्याय मिला

दोस्तों आज से 4 महीने पहले हुए हाथरस गैंगरेप मामले में 4 आरोपियों के नाम सामने आए थे ! ओर चारों आरोपी उसी  गांव के थे! जिस गांव की पीड़ित लड़की थी! और हम सब ने यह सुना है। उस बच्ची के साथ बहुत ज्यादा हैवानियत हुई थी ! पहले उसके साथ बलात्कार हुआ! फिर उसे पीटा गया उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ी गई! (और उसके बाद) वो बच्ची किसी को कुछ कह ना सके! इसलिए उसकी जबान काट दी गई! (जीभ काट दी) 
सीबीआई ने माना चारों आरोपियों को दोषी
C.b.i

ऑनलाइन पैसे कमाने की 3 बेस्ट तरीके
ऑनलाइन पैसे कमाने के 3 तरीके
👆
यहां क्लिक करें!




दोस्तों सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है! जिसमें चारों आरोपियों को दोषी ठहराया गया है! आज उस बच्ची के परिवार वाले! न्याय की उम्मीद कर सकते हैं! दोस्तों यह कैसी विडंबना है हमारे समाज में! कि हम अपने समाज के एक बलात्कारी को बचाएंगे? और क्या हम अपने समाज मैं जो पीड़ित है उसके लिए ही आवाज उठाएंगे? बड़ा दुख होता है मुझे ऐसा सुनकर या ऐसा देखकर! कुछ राजनीतिक पार्टियां! कुछ संगठन! जब वोट बैंक के लालच में! हमें बलात्कार जैसे संवेदनशील मामले में भी लड़ा देता है! और हमारी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है कि हम ऐसे मामले में भी अपने समाज को आगे रखते हैं या अपने समाज के बारे में ज्यादा सोचते हैं! जब हाथरस में यह घटना हुई थी तब कथित तौर पर आरोपियों के लिए बहुत से लोग खड़े थे! बोल रहे थे कि निर्दोष है! लेकिन सीबीआई ने उन्हें आरोपी माना है! मैं किसी समाज के खिलाफ नहीं हूं ना मैं किसी धर्म के खिलाफ! मैं सभी धर्म और सभी जातियों का सम्मान करता हूं! लेकिन दोस्तों मेरा अनुभव है कि यह बहुत गलत हो रहा है हमारे देश में!


मैं क्या करूं जिंदगी में?

👆
लिंक पर क्लिक करें!




आरोपियों की कोई जाति नहीं होती है आरोपी सिर्फ आरोपी होते हैं हमें जात के नाम पर उनका सहारा नहीं बनना चाहि

दोस्तों आप से मेरा निवेदन है! कि कृपया समाज में जातिवाद खत्म करने की कोशिश कीजिए! हमें एक दूसरे से लड़ाने वाले सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं! हमें कानूनी प्रक्रिया पर विश्वास रखना चाहिए! मैं यह नहीं कहता कि अन्याय के खिलाफ मत लड़ो! लेकिन कुछ लोग वोट बैंक के लिए लड़ते हैं उनके साथ कभी खड़ा नहीं होना चाहिए! हमारे देश में किसी भी बेटी के साथ अन्याय होता है! तो उसकी आवाज सर्व समाज को बनना चाहिए! तभी महिलाओं पर अत्याचार होना बंद होगा! क्योंकि दोस्तों अगर जाति व धर्म के नाम पर महिलाओं के साथ अपराध होने लगे! तो हम लोग न्याय के लिए लड़ते रहेंगे! और कुछ कथित समाजसेवी लोग उन दोषियों को बचाने की कोशिश करते रहेंगे! लेकिन जरा सोचिए!! अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो जाएंगे! (अपराधी किसी भी जाति का हो सकता है)क्योंकि मैंने कहा कि जो अपराधी लोग होते हैं या अपराधी प्रवृत्ति के लोग होते हैं! ऐसे लोगों की ना कोई जाति होती है! ना कोई धर्म होता है वह सिर्फ जानवर होते हैं! इसलिए दोस्तों जिंदगी में कभी भी! जाति या धर्म देखकर अपराधी का साथ मत देना!(किसी मजलूम को न्याय दिलाना)
यही सबसे बड़ा धर्म है! और इस धर्म को कहते हैं इंसानियत!
(गीता में श्रीकृष्ण ने कहा था! हे अर्जुन धर्म को बचाने के लिए अगर हिंसा भी करनी पड़े! तो उचित है) आपको पता है श्री कृष्ण ने किस धर्म के बारे में जिक्र किया था? उस धर्म का नाम है इंसानियत! इसलिए दोस्तों हमें गलत का विरोध करना है! चाहे गलत किसी के साथ हो'हमें उसका सहारा बनना है बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों!!!!


अगर आपको एक ब्लॉगर बनना है
👆
लिंक पर क्लिक करें!






"दोस्तों मैंने नहीं सब्जेक्ट पर ब्लॉग लेकर आता हूं और जिस टॉपिक पर मेरा ब्लॉग होता है उस टॉपिक की सही जानकारी आप तक पहुंचाता हूं इसलिए आप मेरे नियमित पाठक बनें मैं आपको विश्वास दिलाता हूं मैं कभी आपको निराश नहीं करूंगा बहुत-बहुत धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रम ब्यूरो में काम करने का अनुभव

मेरा जीवन