व्हाट्सएप की मनमानी, whatsApp new policy

क्या हैwhatsApp कीnew policy व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में अपडेट दिया। और बताया गया कि व्हाट्सएप कैसे यूजर्स के डेटा की प्रोसेसिंग करता है और उन्हें फेसबुक के साथ किस तरह से साझ करता है। न्यू अपडेट में यह भी कहा गया कि अगर आपको व्हाट्सएप का उपयोग जारी रखना है तो 8 फरवरी 2021 तक नए नियम वह नई पॉलिसी से सहमत होना पड़ेगा। और इसके बाद पूरी दुनिया में व्हाट्सएप पर फेसबुक के साथ यूजर्स द्वारा डाटा शेयर करने को लेकर विवाद पर बहस शुरू हो गई ! दुनियाभर में हुए विरोध के कारण व्हाट्सएप ने दिया अपने बचाव में बयान। (क्या कहा whatsApp ने?) आइए जानते हैं........ 1 आप अपने डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं। व्हाट्सएप ने कहा है कि यूज़र चाहे तो अपने डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं यह सुविधा यूजर्स को ऐप में दी गई है इसके लिए user. सेटिंग में जाए और फिर अकाउंट और फिर रिक्वेस्ट अकाउंट इनफॉ me जाए यहां आपको request report का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर टाइप करें और 3 दिन के अंदर आप की रिपोर्ट आ जाएगी! 2 अगर आप चाहें तो अपने मैसेज गायब कर सकते हैं। व्हाट्सएप ने हा...