2021बाबा वेंगा कि भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने की 2021 की भविष्यवाणी जिस प्रकार से 2020 गुजरा हम सोच भी नहीं सकते कि आने वाला समय उससे भी ज्यादा खतरनाक साबित होगा! साल 2021 साल 2020 से भी खतरनाक साबित होगा! यह बात हम नहीं कह रहे हैं ! यह भविष्यवाणी की है बाबा वेंगा ने! बाबा बाबा वेंगा ने 100 से अधिक भविष्यवाणियां की और 80 से ज्यादा भविष्यवाणी सच साबित हुई कौन है बाबा वेंगा बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया के सट्रुमिका में 31 जनवरी 1911 को हुआ था वैसे इनका पूरा नाम bengalia Pandewa ghustrewa था लेकिन प्यार से लोग इन्हें वेंगा पुकारते थे! एक तूफान में अपनी आंखें खो देने वाली बाबा वेंगा बचपन से ही बिल्कुल अकेली हो गई थी! खाने के लिए गांव वाले दे जाते उसी से गुजारा चलता था! फिर अचानक बाबा वेंगा को अपनी शक्ति का एहसास हुआ. और वह कहती थी कि आने वाला समय उन्हें दिख जाता है बाबा वेंगा अब लोगों का भविष्य देखने लगी थी! और वो जो बताती सच हो जाता! फिर धीरे-धीरे बाबा वेंगा का प्रभाव व चमत्कार बढ़ता गया लोग उनके बताए हुए भविष्य पर शत-प्रतिशत विश्वास करने लगे बाबा वेंगा को कैसे मिला जीवन साथी बाबा वें...